सेना ने श्रीगुफवाड़ा के पोश्कीरी में पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराई
- Admin Admin
- Sep 01, 2025
जम्मू,, 1 सितंबर (हि.स.)। भारी बारिश से स्थानीय जल आपूर्ति लाइनें क्षतिग्रस्त होने के बाद पोश्कीरी, श्रीगुफवाड़ा के लोगों को सुरक्षित पेयजल की गंभीर किल्लत का सामना करना पड़ा।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारतीय सेना की 3 आरआर यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी के टैंकर तैनात किए और प्रभावित घरों तक सुरक्षित पीने का पानी पहुंचाया।
सेना की इस समय पर की गई पहल से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली और पानी की किल्लत कम हो गई।
गाँववासियों ने सेना के इस मानवीय कदम की सराहना करते हुए कहा कि मुश्किल घड़ी में सेना ने उनकी बुनियादी ज़रूरतों को पूरा कर मदद की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



