शोपियां के गणोवपोरा में मछली फार्म में जहरीली कार्रवाई, 3500 मछलियां मृत पाई गईं
- Admin Admin
- Sep 02, 2025
जम्मू,, 2 सितंबर (हि.स.)। शोपियां के गणोवपोरा गांव में एक निजी मछली फार्म में लगभग 3,500 मछलियां मृत पाई गईं। स्थानीय युवाओं द्वारा स्थापित इस फार्म को कथित रूप से किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ डालकर नुकसान पहुँचाया।
फार्म चार साल पहले बिलाल अहमद ने शुरू किया था, जिन्होंने इसे स्थापित करने में कड़ी मेहनत की थी। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना से बिलाल को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, खासकर तब जब उनकी बहन की शादी मात्र पांच दिन बाद होनी थी।
स्थानीय लोगों ने इस कृत्य की निंदा की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है और जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



