आर्टिकल 370 संग्राम: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन भी हाथापाई !

JAMMU KASHMIR Article 370 . जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन भी हंगामा जारी । आर्टिकल 370  के प्रस्ताव पारित होने पर एक बार फिर से संग्राम छिड़ा। विधानसभा में हालात बद से बदत्तर हो गए। कई विधायक धक्का-मुक्की और मारपीट पर उतर आए। जिसके कारण स्पीकर को 12 विपक्षी विधायकों और लंगेट विधायक शेख खुर्शीद को बाहर निकालना पड़ा। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई भाजपा विधायकों ने 'पाकिस्तानी एजेंडा नहीं चलेगा' जैसे नारे लगाए। भाजपा विधायक सदन के वेल में भी कूद पड़े, जिसके बाद स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने निर्देश दिया कि उन्हें मार्शलों द्वारा बाहर निकाला जाए। उन्हें बाहर निकाले जाने के तुरंत बाद 11 अन्य भाजपा विधायकों ने विरोध में सदन से वॉकआउट कर दिया

 


 जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है 

 


वहीं, बीजेपी नेताओं ने नारा देना शुरू कर दिया , जहां बलिदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। स्पीकर ने कहा कि नारेबाजी कर रहे भाजपा विधायकों की ना कोई बातचीत रिकॉर्ड की जाए ना उसको कहीं रिपोर्ट किया जाए  विधानसभा में चले इस हंगामे पर विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कहा कि यह जम्मू-कश्मीर के लोकतंत्र में सबसे काला दिन है। पिछले 3 दिनों से स्पीकर, जिन्हें सदन का संरक्षक माना जाता है, मार्शल लॉ लागू कर रहे हैं। वे विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं। सुनील शर्मा ने कहा कि हमारा मानना है कि ये सभी कार्रवाई गैरकानूनी, अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक थी स्पीकर ने खुद इसका मसौदा तैयार किया है। हम चाहते हैं कि अनुच्छेद 370 एक इतिहास है - इस पर अब बहस नहीं की जा सकती... हम एक बहस चाहते थे, जिस तरह से हमारे विधायकों के साथ मार्शलों ने मारपीट की। स्पीकर ने आज भी ऐसा किया, हम अब समानांतर विधानसभा चलाने के लिए यहां धरने पर बैठेंगे जो स्पीकर के खिलाफ  है ।
 पिछले दो दिनों से सदन में हंगामा हो रहा है, क्योंकि भाजपा विधायकों ने नेकां के विशेष राज्य के दर्जे वाले प्रस्ताव पारित होने के बाद जोरदार विरोध व हंगामा किया

   

सम्बंधित खबर