नवान्न अभियान में पुलिस से अभद्रता मामले में भाजपा विधायक अशोक डिंडा को न्यू मार्केट थाने से नोटिस, पूछताछ के लिए तलब
- Admin Admin
- Aug 12, 2025
कोलकाता, 12 अगस्त (हि.स.) ।
सचिवालय अभियान के दौरान पुलिस से अभद्रता और मारपीट के मामले में भाजपा विधायक अशोक डिंडा को न्यू मार्केट थाने से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्हें 17 अगस्त को थाने में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। यह मामला नौ अगस्त को हुए नवान्न अभियान से जुड़ा है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आर.जी. कर मामले में पीड़िता के माता-पिता ने नौ अगस्त को सचिवालय अभियान का आह्वान किया था। यह प्रदर्शन गैर-राजनीतिक बताया गया था, लेकिन कार्यक्रम में भाजपा के कई शीर्ष नेता, जैसे विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, अशोक डिंडा और अग्निमित्रा पाल शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ तीखी नारेबाजी हुई और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में लगे पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व अभद्रता का आरोप लगा। पुलिस का दावा है कि इस दौरान तीन कॉन्स्टेबल घायल हुए और एक आईपीएस अधिकारी के साथ भी मारपीट की गई।
इसी घटना के आधार पर दर्ज एफआईआर के तहत अशोक डिंडा को नोटिस जारी किया गया है।
उधर, इस प्रदर्शन के दौरान पीड़िता की मां अभया की तबीयत बिगड़ गई। आरोप है कि पार्क स्ट्रीट पर पुलिस कार्रवाई के दौरान लाठी लगने से उनके सिर में चोट आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। अभया मंच के सदस्यों ने इस घटना के लिए केवल पुलिस को ही नहीं, बल्कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को भी जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि शुभेंदु अधिकारी पीड़िता के माता-पिता को आंदोलन में लेकर आए थे, इसलिए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उन्हीं की थी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



