असम भाजपा अध्यक्ष ने बाक्सा में पत्रकार, पुलिस पर हमले की निंदा की, जांच की मांग
- Admin Admin
- Oct 16, 2025
गुवाहाटी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने बाक्सा जिले में पत्रकारों तथा पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि “यह घटना कुछ नए संकेत दे रही है।”
सैकिया ने कहा कि पत्रकार और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले लोग कौन हैं, इसकी जांच सरकार को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया और कानून व्यवस्था से जुड़े लोगों पर हमला किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



