जल्द शुरू होंगे ‘जीवन प्रेरणा’ और ‘जीवन अनुप्रेरणा’ योजनाएं: मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Oct 29, 2025
गुवाहाटी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य के लाखों छात्रों और शोधार्थियों के लिए दो नई योजनाओं— ‘जीवन प्रेरणा’ और ‘जीवन अनुप्रेरणा’ — शुरू करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द इनके क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
डॉ. सरमा ने कहा कि ये योजनाएं विद्यार्थियों को शिक्षा और शोध के क्षेत्र में प्रेरित करने तथा उन्हें प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही हैं, जिससे असम के युवाओं को नए अवसर प्राप्त होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



