मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान’ के तहत लखीपुर में किया चेक वितरण का शुभारंभ
- Admin Admin
- Oct 25, 2025
कछार (असम), 25 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कछार जिला के लखीपुर में आयोजित एक जनसभा में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान के तहत आर्थिक सहायता वितरण की शुरुआत की। यह राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक नया अध्याय माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने लखीपुर विधानसभा क्षेत्र की 19,318 महिला लाभार्थियों को उद्यमिता के प्रारंभिक पूंजी के रूप में 10 हजार रुपये के चेक वितरित किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल महिलाओं को अपना व्यवसाय स्थापित करने और उसे आगे बढ़ाने में सहायता करेगी, जिससे वे न केवल अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगी, बल्कि समाज और राज्य के विकास में भी अग्रणी भूमिका निभाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



