मैट्रिक परीक्षार्थियों को हर महीने 300 रुपये देगी असम सरकार

गुवाहाटी, 28 नवंबर (हि.स.)। असम सरकार ने वर्ष 2026 की हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एचएसएलसी) परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मासिक आर्थिक सहायता देने की नई योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को जारी अपने नियमित वीडियो संदेश में बताया कि पात्र प्रत्येक छात्र को हर महीने 300 रुपये की सहायता सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों को तैयारी के दौरान अतिरिक्त प्रोत्साहन और निरंतर सहयोग प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार छात्रों को मुफ्त कॉलेज प्रवेश की सुविधा भी देगी, जिससे राज्य में शिक्षा के अवसर और विस्तृत होंगे।

इस घोषणा से पहले भी राज्य सरकार ने छात्रों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। हाल ही में ‘निजुत मोइना’ योजना की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य बाल विवाह को रोकना और छात्राओं को सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत प्रत्येक छात्रा को हर महीने 1,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। 1,500 करोड़ रुपये के बजट और लगभग 10 लाख संभावित लाभार्थियों के साथ यह पहल छात्राओं की वित्तीय स्वतंत्रता बढ़ाने, शुरुआती विवाह में कमी लाने और उच्च शिक्षा में उनकी नामांकन दर को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर