अब एपीएससी प्रीलिम्स प्रश्नपत्र होंगे द्विभाषी : मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 29 सितम्बर (हि.स.): असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक सेवा अभ्यर्थी को समान अवसर उपलब्ध कराने और भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनुचित बढ़त को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के प्रारंभिक प्रश्नपत्र अंग्रेजी और असमिया—दोनों भाषाओं में तैयार किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस कदम से खासकर वे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे जो मुख्य रूप से असमिया भाषा में दक्ष हैं।

डॉ. सरमा ने कहा, “हमारी सरकार प्रत्येक नागरिक सेवा अभ्यर्थी के लिए समान अवसर वाला माहौल तैयार करने और सभी अनुचित लाभों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर