असम के सांसदों ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली, 06 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सहित असम के सांसदों ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। संसद में इस मुलाकात के दौरान सांसदों ने राज्य को केन्द्रीय बजट में मिली सौगातों के लिए उनका आभार प्रकट किया।

केन्द्रीय मंत्री ने एक्स पोस्ट में मुलाकात की जानकारी दी और कहा कि इस वर्ष के बजट में असम के लिए घोषित बाढ़ सहायता, पूर्वोत्तर का पहला सेमीकंडक्टर संयंत्र और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण गुवाहाटी रिंग रोड को मंजूरी देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। साथ ही ऐतिहासिक चराइदेव मोइदम्स को यूनेस्को विरासत स्थल सूची में शामिल किए जाने पर बधाई दी।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का विजन पूर्वोत्तर को दक्षिण पूर्व एशिया में ताकत का क्षेत्र बनाने का रहा है। पिछले 10 वर्षों में इस क्षेत्र में स्थायी शांति आई है और अब यह दक्षिण पूर्व एशिया के उत्पादन और वाणिज्य का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है, जिसका मुख्य केंद्र गुवाहाटी है। पूर्वोत्तर के प्रति उनका प्यार और स्नेह अभूतपूर्व है और हमें इस बात पर गर्व है कि उन्होंने अमृत काल में देश का नेतृत्व किया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज

   

सम्बंधित खबर