अररिया के सिमराहा में अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
फारबिसगंज/अररिया , 22 नवंबर (हि.स.)।अररिया के सिमराहा में पुलिस पर हमला किया गया. वही, यह मामला फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब पंचायत का जहां गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार करने लिए पहुंची सिमराहा थाना पुलिस के ऊपर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के द्वारा किये गए हमले में सिमराहा थाना के अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान व पीटीसी मसूद आलम सहित अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
ग्रामीणों ने चौकीदार संतोष कुमार पासवान के साथ भी मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और कई जवान व पुलिस पदाधिकारी भी जख्मी हो गए. वही, सिमराहा थाना के अपर थानाध्यक्ष इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. गंभीर रूप से घायल दोनों पुलिस पदाधिकारियों को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया गया. जहां अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सरबजीत निरंजन सहित अन्य डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
इस घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह व सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती सहित अन्य पुलिस पादधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंच कर गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का हाल जाना। इस घटना के संदर्भ में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि सिमराहा थाना की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर औराही पूरब में अपराधियों को पकड़ने गयी थी इसी दौरान में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें पुलिस पादधिकारी घायल हो गये. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने और आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुट गई है.
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar