ट्रेन से टकराकर गाय की माैत,सात मिनट बाद रवाना हुई जम्मूतवी एक्सप्रेस

औरैया, 28 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में साेमवार काे अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग की क्रॉसिंग संख्या 13 पर जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस (18310) ट्रेन की चपेट में आने एक गाय की माैत हाे गई। इसके चलते ट्रैक पर कुछ देर ट्रेन रूकी रही। ट्रैक से मृत मवेशी काे हटवाते हुए ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।

गैंगमैन बलवीर ने बताया कि यह घटना लगभग दोपहर 12:45 बजे के आसपास की है। क्रॉसिंग संख्या 13-एस पर जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी तभी अचानक एक गाय पटरी पार करते समय ट्रेन से टकरा गई। जोरदार टक्कर में गाय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ने सात मिनट तक ट्रेन राेकी। फिर 12:52 बजे ट्रेन काे कानपुर की ओर रवाना कर दिया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने पोर्टर और गैंगमैन को भेजकर ट्रैक से शव को हटवाते हुए दिल्ली हावड़ा रेल रूट सुचारू करवाया। हादसे के चलते कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर