बाढ़ प्रभावित गांवों के शिविरों में अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य : डीएम
- Admin Admin
- Aug 13, 2025
औरैया, 13 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित गांवों में आयोजित होने वाले शिविरों में संबंधित लेखपाल व विभागीय क्षेत्रीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। अधिकारी ग्राम भ्रमण कर आमजन की समस्याओं को पंजीकृत करें तथा समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराएं।
डीएम ने गौआश्रय स्थलों पर सतत निरीक्षण और आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्हाेंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी।
उन्हाेंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामवार आकर्षक तिरंगा रैलियों के आयोजन, स्वयंसेवकों की सूची उपलब्ध कराने तथा रैली के फोटोग्राफ संकलित करने को कहा गया। विकासखंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली रैलियों को सम्मानित किया जाएगा।
तहसील व विकासखंड स्तर पर प्राप्त संदर्भों के निस्तारण में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संतुष्टि प्रतिशत में सुधार करने के लिए गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि जनपद की रैंकिंग में सुधार हाे सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



