शिक्षा के मंदिर में शिक्षकों की भिड़ंत का वीडियो वायरल
- Admin Admin
- Sep 14, 2025
औरैया, 14 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के बिधूना तहसील क्षेत्र अंतर्गत सहार विकास खंड के अशू जूनियर हाईस्कूल का रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि विवाद स्कूल खोलने और बंद करने को लेकर हुआ, जो बाद में हाथापाई तक पहुंच गया।
साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहे वीडियाे काे लेकर तरह-तरह की चर्चा हाे रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब शिक्षा के मंदिर में शिक्षक ही आपस में भिड़ेंगे, तो बच्चों को कैसी शिक्षा देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालयों को बच्चों के भविष्य निर्माण की जगह परस्पर विवाद का अड्डा बना देना बेहद शर्मनाक है।
लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं बच्चों पर गलत प्रभाव डालती हैं और शिक्षा व्यवस्था की छवि को धूमिल करती हैं। यदि समय रहते जिम्मेदारों ने कड़ी कार्रवाई नहीं की तो विद्यालयों की मर्यादा और शैक्षिक वातावरण पर गहरा असर पड़ेगा। वहीं ग्रामीणों और अभिभावकों की मांग है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग को कड़े नियम बनाने चाहिए, ताकि विद्यालयों की गरिमा बनी रहे।
इस मामले में सहार खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। जैसे ही उन्हें लिखित सूचना प्राप्त होगी, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



