हर घर तिरंगा अभियान के तहत संस्था ने वितरित किए झंडे

औरैया, 14 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एक विचित्र पहल सेवा समिति ने गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर 980 डंडा युक्त तिरंग झंडाें का निःशुल्क वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत इटावा रोड स्थित अटल आश्रय गृह से की गई, जो सत्तेश्वर, बनारसीदास, सुभाष चौक, आवास विकास कॉलोनी, दिबियापुर रोड, बताशा मंडी, महावीरगंज, नरायनपुर और रूहाई तक चला।

संस्था अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) ने बताया कि आज पूरा देश आजादी के रंग में सराबोर है और गली-गली में तिरंगा यात्राओं की धूम है। संस्थापक आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता का प्रतीक है, और इसकी आन-बान-शान बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। झंडा वितरण का मुख्य उद्देश्य युवाओं व आमजन में राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की भावना जागृत करना है।

कार्यक्रम में हरगोविंद तिवारी, रामआसरे गुप्ता, एल.एन. गुप्ता, अनूप बिश्नोई, विवेक कुमार, जय नारायण सिंह, सतीश पोरवाल, हिमांशु दुबे समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल, अभिषेक गुप्ता और शिरीष मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर