अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता सह वितरण कार्यक्रम आयोजित, बेटियों को सशक्त बनाने पर दिया बल

Awareness-cum-distribution program organized on International Girl Child Day, emphasis laid on empowering daughters


कठुआ/हीरानगर 11 अक्टूबर । अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कठुआ के जिला समाज कल्याण विभाग ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हीरानगर के सहयोग से बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए एक जागरूकता सह वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई जिसके बाद मुख्य अतिथि विजय शर्मा विधायक, हीरानगर ने अपना संबोधन दिया। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में अनूप शर्मा तहसीलदार हीरानगर, मंजीत सिंह तहसील समाज कल्याण अधिकारी, सुरिंदर कुमार प्रभारी प्रधानाचार्य (वरिष्ठ व्याख्याता), आईसीडीएस विभाग के अधिकारी और मिशन शक्ति टीम शामिल थे।

इस पहल के तहत, छोटी बच्चियों को शिशु देखभाल किट वितरित की गईं और मेजबान स्कूल की मेधावी छात्राओं को स्टेशनरी सामग्री सहित स्कूल बैग दिए गए। छात्राओं ने बालिका शिक्षा के महत्व पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया, जिसमें समाज की प्रगति के लिए बेटियों को सहयोग और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। विधायक ने अपने संबोधन में समुदाय से प्रत्येक बालिका को शिक्षित करने और एक सशक्त एवं प्रगतिशील राष्ट्र के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने का आग्रह किया।

---------------

   

सम्बंधित खबर