BILLAWAR MISSING MURDER OR TERRORIST CONSPIRACY बिलावर में लापता तीन लोगों के नाले में मिले शव, हत्या या आतंकी साजिश? जांच में जुटी पुलिस

BILLAWAR MISSING MURDER OR TERRORIST CONSPIRACY जिला कठुआ के उपमंडल बिलावर के लोहाई मल्हार से लापता तीन लोगों के शव बुधवार को झरने से मिले। वे तीन दिन पहले बरात में जाते समय मलाड़ के पास लापता हुए थे। पुलिस जांच में जुट गई है। पता लगाया जा रहा है कि यह आतंकी साजिश है या लक्षित हत्या। झरने में डूबने से मौत के एंगल से जांच की जा रही है।

 

पुलिस के अनुसार तीनों लोगों के लापता होने के बाद से सुरक्षाबल लोहाई मल्हार और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे थे। शनिवार को तलाश के दौरान तीनों के शव घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर इच्छू के पास नाले में मिले। ध्यौता के दर्शन सिंह (35) व वरुण ठाकुर (14) और मढून के योगेश सिंह (28) के शव पोस्टमार्टम के लिए बिलावर के अस्पताल में लाए गए हैं। उधर, बिलावर के एसडीपीओ (सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर) नीरज पडियार ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। 


एक साल से बिलावर और लोहाई मल्हार के जंगलाें में छिपे आतंकी सक्रिय हैं। इलाके में एक माह में दूसरी बार नागरिकों की हत्या होने से लोगों में दहशत है। इसे आतंकियों की ओर से टारगेट किलिंग के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारी बिलावर में डेरा डाले हुए हैं। सुरक्षा एजेंसिया हर परिस्थिति पर नजर रख रही हैं।पांच मार्च को बरात में जाते हुए थे लापता

दरअसल, पांच मार्च को आतंकवाद प्रभावित लोहाई मल्हार के मढून से 35 लोग एक बारात में पैदल निकले थे। मलाड के पास दर्शन सिंह, योगेश व वरुण लापता हो गए थे। इनके मोबाइल फोन बंद आने के बाद बारातियों ने दूसरे दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।आज बिलावर बंद का आह्वान

उधर, बिलावर के इलाके में एक महीने में हत्या की दूसरी वारदात से लोगों में गुस्सा है। शनिवार को बिलावर के फिंतर चौक पर हिंदू संगठनों ने घंटों धार रोड को जाम कर प्रदर्शन किया। संगठनों ने रविवार को बिलावर बंद का आह्वान किया है। विधायक की सीएम से मामले की गहन जांच की मांगबनी के विधायक डॉ. रामेश्वर सिंह ने सरकार से उनके विधानसभा क्षेत्र में हुई वारदात की गहन जांच की मांग की है। कहा, बीते महीने भी दो लोगों के शव मिले थे। अभी उसका भी पता नहीं चल पाया है।

   

सम्बंधित खबर