बीआईटी क्रिकेट लीग एक नवंबर से

रांची, 27 अक्टूबर (हि.स.)।

बीआईटी के 70 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रथम बीआईटी क्रिकेट लीग का आयोजन एक नवंबर से बीआईटी पोलिटेक्निक मैदान में होने जा रहा है।

इसमें संस्थान के सभी विभागों के शिक्षक और कर्मचारियों की पांच टीमें अपने क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

इसके लिए संचालन समिति का गठन किया गया है, जिसमें डॉ. राकेश चंद्र झा, चिरंजीवी, प्रमोद कुमार, मनोज गिरी राकेश, अजय, राणा मिश्रा शामिल है। मैच प्रत्येक शनिवार और रविवार को खेला जाएगा। इसमें सभी मैच लीग मैच के आधार पर आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी समिति के राणा मिश्रा ने सोमवार को दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर