असम प्रदेश भाजपा ने जारी की नये पदाधिकारियों की सूची

गुवाहाटी, 19 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी,असम प्रदेश के अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप सैकिया ने गुरुवार को पार्टी की राज्य समिति के नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। पार्टी के आठों मोर्चों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा भी अगले 10 दिनों के भीतर कर दी जाएगी।

भाजपा प्रदेश के मुख्य कार्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान असम प्रदेश के 10 उपाध्यक्ष, 4 महासचिव, 10 सचिव, कोषाध्यक्ष और कार्यालय सचिव के साथ-साथ सोशल मीडिया प्रबंधक, आईटी प्रबंधक, मुख्य प्रवक्ता, मीडिया समन्वयक और कार्यालय प्रबंधक के नामों की घोषणा की गई।

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कुशल और अनुभवी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। असम की भौगोलिक उपस्थिति और जनजातीय समुदायों के प्रतिनिधित्व पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के आठों मोर्चों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा भी अगले 10 दिनों के भीतर कर दी जाएगी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर