हुगली, 22 मार्च (हि. स.)। वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हिंदुओं को एकजुट करने में लग गई है। इसी क्रम में भाजपा की ओर से हिंदू-हिंदू भाई-भाई का नारा भाजपा की ओर से दिया गया है। इस नारे के साथ भाजपा हिंदुओं के ध्रुवीकरण का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश भाजयुमो प्रवक्ता हरि मिश्रा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चांपदानी विधानसभा अंतर्गत वैद्यबाटी रेलवे स्टेशन और संलग्न इलाके में शनिवार को सैकड़ों हिंदू-हिंदू भाई-भाई पत्रक बांटे और हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की।
हरि मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अपने भविष्य के लिए हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है। हिंदू यदि एकजुट होकर मतदान करेगा तो भाजपा को पश्चिम बंगाल में सरकार में आने से कोई रोक नहीं सकता। यदि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में बंगाल की सत्ता पर काबिज नहीं हुई तो हिंदुओं के लिए अस्तित्व का संकट आ जाएगा। वहीं तृणमूल ने भाजा पर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



