भाजपा ने एसआईआर को लेकर विपक्ष पर लगाया भ्रम फैलाने का आरोप
- Admin Admin
- Jul 29, 2025
कटिहार, 29 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में कटिहार जिला अतिथि गृह में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि विपक्ष विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सिर्फ भ्रम फैला रहा है और मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि एसआईआर अभियान उच्चतम न्यायालय की निगरानी में पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चलाया जा रहा है और चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के फैलाए भ्रमजाल की हार हुई है और मतदाताओं की जीत हुई है। चंद्रवंशी ने कहा कि विपक्ष सिर्फ राजनीति करना चाहता है और मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षेत्रीय प्रभारी नरेश शाह, महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सभी नेताओं ने एसआईआर अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और विपक्ष के आरोपों का खंडन किया।
प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि विपक्ष के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं और उनका उद्देश्य सिर्फ मतदाताओं को गुमराह करना है। उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध और पारदर्शी बनाना है और इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



