भाजपा शोपियां ने आयोजित की आत्मनिर्भर भारत विजन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
- Admin Admin
- Oct 11, 2025
जम्मू, 11 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा शोपियां इकाई ने आज आत्मनिर्भर भारत विजन को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, उद्यमिता और सतत विकास को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
जिला अध्यक्ष भाजपा शोपियां राजा वसीम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्थानीय युवाओं को कौशल विकास और स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से सशक्त बनाना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है। उनका कहना था कि आत्मनिर्भर भारत पहल से जन स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और सरकारी नौकरियों पर निर्भरता कम होगी।
राजा वसीम ने कहा कि जिस तरह कोविड वैक्सीन पूरी तरह से भारत में विकसित की गई थी, उसी तरह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मिसाइल देश की रक्षा तकनीक में बढ़ती आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। यह मिसाइल भारतीय वैज्ञानिकों और रक्षा इंजीनियरों द्वारा डिजाइन और विकसित की गई है और यह देश की रणनीतिक क्षमताओं को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे केंद्रीय सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं, जो उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



