बाबा साहब आम्बेडकर के अपमान के विरोध में सड़क पर उतरी भाजपा
- Admin Admin
- Apr 30, 2025
जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर रही भाजपा
लखनऊ,30 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी की ओर से बाबा साहेब के अपमान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ के अटल चौक पर स्थित बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ता हाथ में तख्तियां लहराते अखिलेश यादव होश में आओ होश में आओ..... के नारे लगा रहे थे।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। समाजवादी पार्टी ने बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर के चित्र से आधा चेहरा काटकर उसमें अखिलेश यादव का आधा चेहरा जोड़कर बाबा साहेब का अपमान किया गया है। उन्हाेंने ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता आज अनुसूचित मोर्चा के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बाबा साहेब की प्रतिमाओं के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का फोटो काटकर खुद की तस्वीर लगाना अखिलेश यादव एंड कंपनी का अक्षम्य अपराध है। यह न केवल बाबा साहब का, बल्कि उनके करोड़ों अनुयायियों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और वंचितों का जानबूझकर किया गया घोर अपमान है। सपा मुखिया को तत्काल माफी मांगनी चाहिए। जो बाबा साहब का सम्मान नहीं कर सका, वो उनके अनुयायियों का क्या करेगा यह अंदाज़ा पहले से था जो सपा के पोस्टर से उजागर और इनके फर्जी पीडीए का नकाब उतर गया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



