बीटीसी में बीपीएफ और यूपीपीएल दोनों के साथ गठबंधन को तैयार भाजपा : मुख्यमंत्री सरमा
- Admin Admin
- Sep 17, 2025
गुवाहाटी, 17 सितंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने संकेत दिया है कि आगामी बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनावों के बाद भाजपा बीपीएफ और यूपीपीएल—दोनों दलों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है। यह चुनाव 22 सितंबर को होने वाले हैं।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि अकेले भाजपा के लिए परिषद में बहुमत पाना संभव नहीं दिख रहा। उन्होंने स्पष्ट किया, “बीटीसी में भाजपा अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती। लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हग्रामा महिलारी (बीपीएफ) और प्रमोद बोड़ो (यूपीपीएल) दोनों को साथ लेकर बीटीसी क्षेत्र के विकास के लिए आगे बढ़ा जाए।”
मुख्यमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि बीपीएफ और यूपीपीएल दोनों ही एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, “हग्रामा महिलारी भी एनडीए में हैं, जैसे यूपीपीएल। इसलिए चुनाव के बाद सबकी सहमति से सरकार बनाई जाएगी।”
मुख्यमंत्री सरमा ने विश्वास जताया कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। उनके शब्दों में, “बीजेपी को अधिकतम् सीटें मिलेंगी, लेकिन बीटीएडी की राजनीतिक परिस्थिति दिसपुर से अलग है, इसलिए यहां हमें सर्वसम्मति और सामंजस्य के साथ आगे बढ़ना होगा।”
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



