भाजपा ने उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार पर लॉलीपॉप राजनीति और शासन के गतिरोध को लेकर निशाना साधा
- Neha Gupta
- Oct 10, 2025

जम्मू, 10 अक्टूबर । जम्मू और कश्मीर की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए उसे लॉलीपॉप, बहाने और नाकामियों की सरकार करार दिया। जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता डॉ. अभिजीत सिंह जसरोटिया ने पार्टी मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ प्रवक्ता एडवोकेट परिमोक्ष सेठ और जम्मू-कश्मीर भाजपा के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा भी मौजूद थे। डॉ. अभिजीत सिंह जसरोटिया ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर तीखा हमला बोला और बडगाम विधानसभा सीट जीतने के तुरंत बाद उसे छोड़ देने के लिए उनका मज़ाक उड़ाया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने न केवल अपनी बडगाम सीट छोड़ दी, बल्कि अपनी कश्मीरी टोपी भी छोड़ दी जिसका वे राजनीतिक लाभ के लिए दिखावा करते थे। डॉ. जसरोटिया ने कहा कि बमुश्किल एक साल बाद ही उन्होंने बडगाम के लोगों को ठगा हुआ और नेतृत्वविहीन महसूस कराया है। मुख्यमंत्री की शासन शैली का मज़ाक उड़ाते हुए, डॉ. जसरोटिया ने मीडिया के सामने असली लॉलीपॉप लहराते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने लॉलीपॉप की राजनीति को अपनी पहचान बना लिया है।
उनके चुनावी घोषणापत्र का हर वादा, चाहे वह रोज़गार हो, रसोई गैस हो, बिजली हो या कल्याणकारी योजनाएँ हों, जनता को बेवकूफ़ बनाने के लिए खोखले लॉलीपॉप के अलावा कुछ नहीं निकला।



