भाजपा ने मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने का स्वागत किया- परिमोक्ष सेठ
- Admin Admin
- Sep 08, 2025
जम्मू, 8 सितंबर (हि.स.)। भाजपा ने आज डोडा पश्चिम के विधायक और आम आदमी पार्टी (आप) जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने का स्वागत किया।
भाजपा जम्मू-कश्मीर के प्रवक्ता एडवोकेट परिमोक्ष सेठ ने मेहराज मलिक को कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने का स्वागत किया। सेठ ने कहा कि कुछ नाज़ुक तत्व राजनीति में घुस आए हैं और आम जनता व सरकारी अधिकारियों के खिलाफ अभद्र और असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। ये तत्व न केवल देश के सामाजिक ताने-बाने को बल्कि जन भावनाओं को भी नुकसान पहुँचा रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों से जनता के कल्याण के लिए काम करने की अपेक्षा की जाती है, लेकिन ऐसे तत्वों के प्रवेश से न केवल जन कल्याण को बल्कि समग्र समाज को भी नुकसान पहुँचा है। डोडा के डीसी परिवार की महिला सदस्यों के खिलाफ असंसदीय शब्दों का प्रयोग अत्यंत निंदनीय है। सेठ ने आगे कहा कि मेहराज मलिक आदतन उपद्रवी हैं और पहले भी ऐसी हरकतें कर चुके हैं जिनमें महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बाहर हिंदू समुदाय के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल शामिल है।
सेठ ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रही है और ऐसा प्रतीत होता है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी मेहराज मलिक के ऐसे कृत्यों का समर्थन कर रहे हैं। सेठ ने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसे सभी तत्वों से कानून के अनुसार निपटा जाए ताकि प्रशासन में जनता का विश्वास बना रहे। सेठ ने प्रशासन से अनुरोध किया कि वह राष्ट्र और जनता के कल्याण के लिए ऐसे सभी राष्ट्र-विरोधी और समाज-विरोधी गतिविधियों में लिप्त तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



