मोदी सरकार के 11 साल के कामकाज की रिपोर्ट लेकर जनता के बीच जाएगी भाजपा
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

नई दिल्ली, 6 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के तीसरे कार्यकाल का 9 जून को एक साल पूरा होने जा रहा है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का फैसला किया है।
इसके तहत 10 जून से सरकार के मंत्रियों के दौरे शुरू होंगे और तमाम जगहों पर प्रेस कॉफ्रेंस होगी। मंत्री अपने-अपने मंत्रालयों में किए गए कामों को गिनवाएंगे। इसके साथ
देशभर में गोष्ठी और सभा का भी आयोजन होगा। पार्टी स्तर पर भी इसे लेकर तैयारियां की गई हैं।
शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर संदेश साझा करते हुए कहा कि भारत के युवाओं की आकांक्षाएं हमेशा से हमारी नीति निर्माण के केंद्र में रही हैं। मोदी सरकार के पिछले 11 वर्षों में, उन्हें पूरी तरह से सशक्त बनाने और उन्हें देश के विकास में सबसे आगे रखने के लिए बेहतर शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में स्किल इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, अटल टिंकरिंग लैब्स और देशभर में विश्वविद्यालयों और एम्स जैसे संस्थानों के विस्तार जैसी पहलों के माध्यम से युवा शक्ति को सशक्त बनाने के लिए परिवर्तनकारी कदम उठाए गए हैं। भारत के युवा न केवल परिवर्तन के लाभार्थी हैं बल्कि वे इसके पीछे प्रेरक शक्ति हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी