चिरांग (असम), 27 सितंबर (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 15वीं बटालियन के कमांडेंट आज सचिन कुमार के निर्देशानुसार, एसएसबी की 15वीं बटालियन के मेडिकल आफिसर डॉ. प्रांजु नाग की अध्यक्षता में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है एवं साथ ही साथ रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है।
इस अभियान के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें जवानों और उनके परिवारों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी प्रदान की गई, जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। अभियान के तहत लोगों को रक्तदान और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में 15वीं वाहिनी के कमांडेंट ने कहा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है, जो महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करेगी। रक्तदान शिविर जैसे आयोजन इस अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक करने में मदद करेंगे। इस मौके पर डॉ अनीता थापा, इंचार्ज एसडीसीएच बिजनी, डॉ. डीबी मंथा, जेएसबी काजलगांव द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कुल 35 महिलाओं ने हिस्सा लिया। कुल 07 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



