भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ करते आठ बांग्लादेशी काे बीएसएफ ने किया गिरफ्तार

अगरतला, 05 सितम्बर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) त्रिपुरा फ्रंटियर की सतर्क टुकड़ियों ने बीते 24 घंटे में अलग-अलग अभियानों में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है। इन कार्रवाइयों में बीएसएफ ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से सीमा पार करते हुए गिरफ्तार किया।

बीएसएफ प्रवक्ता ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए ये लोग बिना किसी वैध दस्तावेज के सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें सीमा के संवेदनशील इलाकों से पकड़ा गया और बाद में संबंधित अधिकारियों को कानूनी प्रक्रिया के लिए सौंप दिया गया।

बीएसएफ ने कहा कि सीमा पर हर तरह की अवैध गतिविधियों, घुसपैठ और अपराधों को रोकने के लिए गश्त और निगरानी को और तेज कर दिया गया है। साथ ही, स्थानीय ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी सुरक्षा बलों को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर