बलबीर ने बेलारूस में भारत के पूर्व राजदूत से मुलाकात की

जम्मू, 1 जुलाई (हि.स.)। गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महासचिव, ब्रिटिश रविदासिया हेरिटेज फाउंडेशन के भारतीय चैप्टर के महासचिव और बेगमपुरा विश्व महासभा के सदस्य बलबीर राम रतन ने मुलाकात की। सेवानिवृत्त भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी और बेलारूस में भारत के पूर्व राजदूत रमेश चंदर जालंधर की अपनी यात्रा के दौरान। बैठक गर्मजोशीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई जिसमें गुरु रविदास और डॉ.बी.आर. के जीवन पर गहन चर्चा हुई। अंबेडकर. इस मौके पर दोनों ने सामाजिक समरसता, दलित जागरूकता और युवाओं में नैतिक मूल्यों की स्थापना जैसे प्रमुख विषयों पर विचार साझा किए. वे सामाजिक उत्थान के प्रयासों को और तेज करने के लिए भविष्य में सहयोग करने पर सहमत हुए।

पूर्व राजदूत के साथ चर्चा के दौरान बलबीर राम रतन ने कहा कि यह वास्तव में हमारे समुदाय के लिए गर्व की बात है कि हमारे बीच से एक व्यक्ति ने डॉ. अंबेडकर के शिक्षा के दृष्टिकोण का पालन करके अपने जीवन में उच्च स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर का विचार था कि यदि हमारी प्राथमिकता शिक्षा प्राप्त करना रहेगी तो हम जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं। बलबीर ने कहा कि यह वह शिक्षा है जिसके माध्यम से रमेश चंदर ने भारतीय विदेश सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्हें बेलारूस में भारतीय राजदूत, एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड, यूके) में भारत के महावाणिज्य दूत, प्राग (चेक गणराज्य) में भारतीय दूतावास में मंत्री और टोक्यो (जापान) में भारतीय दूतावास में परामर्शदाता के रूप में सेवा करने का अवसर मिला।

अपने राजनयिक करियर के दौरान उन्होंने भारत की विदेश नीति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेवानिवृत्ति के बाद रमेश चंदर विभिन्न सामाजिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं और गरीबों, वंचितों और समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों की सेवा के लिए समर्पित हैं। वह लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना और मानवता, समानता और सार्वभौमिक भाईचारे पर केंद्रित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के संदेश का प्रसार करना जारी रखते हैं। वह डॉ. बी.आर. के सामाजिक न्याय और संवैधानिक समानता के दृष्टिकोण को भी बढ़ावा दे रहे हैं। अंबेडकर. बलबीर राम रतन ने रमेश चंद्र की सेवा की सराहना करते हुए कहा कि उच्च पदों पर रहते हुए भी उन्होंने हमेशा सामाजिक उत्थान और मानव सेवा को प्राथमिकता दी।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर