यूपी-बिहार बार्डर के भरौली-बक्सर पुल से गंगा में गिरी स्कार्पियो
- Admin Admin
- Jun 21, 2025
बलिया, 20 जून (हि.स.)। बिहार की सीमा पर बलिया जिले के भरौली में शुक्रवार रात करीब दस बजे बड़ा हादसा हो गया। भरौली की तरफ से बिहार के बक्सर की ओर जा रही स्कार्पियो गाड़ी पुराने पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी। स्कॉर्पियो में चार से पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिनकी जान जाने की संभावना जताई जा रही है।
पुल से होकर जा रहे राहगीरों की मानें तो स्कार्पियो पुराने पुल से यूपी की ओर से बिहार जा रही थी। स्कॉर्पियो जिसमें चार से पांच लोगों के होने की संभावना है। घटना की जानकारी होते ही बिहार व यूपी पुलिस मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी निकालने का प्रयास जारी है। कोई जिम्मेदार अधिकारी अभी कुछ बोलने से बचते दिखाई दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी



