सैनिकों की कलाई पर छात्राओं ने राखी बांधकर रक्षाबंधन की दी बधाई
- Admin Admin
- Aug 06, 2025
बलिया, 6 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सनबीम स्कूल की छात्राओं ने सैनिकों को राखी बांधकर सेना और समाज के बीच के संबंधों को मजबूत करने की अनूठी पहल की। छात्राओं ने बुधवार को एनसीसी की 93 यूपी बटालियन के अधिकारियों संग रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
इस अवसर पर 93 यूपी बटालियन के सीओ कर्नल अनुराग तिवारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सैनिकों के मनोबल को बढ़ाता है। उन्होंने आगे कहा कि जब देश का युवा, खासकर हमारी बहनें हमें इतना प्यार और सम्मान देती हैं तो हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
विद्यालय के निदेशक डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है, बल्कि समाज में सेना के प्रति सम्मान और जागरूकता को भी बढ़ाता है। यह दिखाता है कि देश की जनता और सेना के बीच एक गहरा और अटूट रिश्ता है। इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए भी प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम में बटालियन के सूबेदार कमल कुमार, नायब सूबेदार नरेंद्र सिंह, हवलदार अमर बहादुर, हवलदार मनोज कुमार, हवलदार जितेंद्र सिंह, हवलदार विवेक, हवलदार विष्णु, हवलदार बेला राम, हवलदार रमेश तथा विद्यालय के एएनओ लेफ्टिनेंट पंकज कुमार सिंह, एएनओ लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. अर्पिता सिंह, विद्यालय प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन मिठाई खिलाकर और सैनिकों की ओर से छात्राओं को आशीर्वाद देने साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी



