वाराणसी क्लब का सचिव नियुक्त होने पर नवीन कपूर का स्वागत

वाराणसी, 16 सितम्बर (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महानगर महामंत्री नवीन कपूर के वाराणसी क्लब का सचिव नियुक्त होने पर भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने काशी विश्वनाथ का फटका एवं रुद्राक्ष की माला पहना कर स्वागत किया।

महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि नवीन कपूर के कार्यकाल में बनारस क्लब और तरक्की करें। साथ ही मेरी कामना है कि क्लब के सदस्यों को भारतीयता एवं स्वच्छता के लिए नवीन अपनी ओर से प्रेरणा देते रहे। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी चंद्रशेखर उपाध्याय, परमिल पांडे, अशोक कुमार पांडे सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर