बांग्लादेश में फंसे लाेगाें के लिए सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ नजर बनाए हुए हैं - किरण देव

जगदलपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। भारत के अन्य हिस्सों सहित छत्तीसगढ़ के भी कुछ लोग बांग्लादेश में हिंसा के कारण फंसे हुए हैं, इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ पल-पल का अपडेट ले रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

किरण देव ने कहा कि, बांग्लादेश में जो स्थिति निर्मित हुई है वह चिंताजनक है। हमारे प्रधानमंत्री भी चिंता कर रहे हैं, वे एक-एक पल की अपडेट ले रहे हैं। हर घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है। हमें समाचार के माध्यम से ही जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ के भी कुछ लोग बांग्लादेश में फंसे हुए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी पूरी संवेदनशीलता के साथ इस मामले में आगे बढ़ रहे हैं, केंद्र से लगातार बातचीत हो रही है। निश्चित रूप से जो लोग फंसे हुए हैं उनको लेकर सरकार चिंतित है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गायत्री प्रसाद धीवर

   

सम्बंधित खबर