डानकुनी मृत मतदाता के नाम पर एनुमरेशन फॉर्म भरने के आरोप में बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
हुगली, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले के डानकुनी नगरपालिका इलाके में मृत मतदाता के नाम पर एनुमरेशन फॉर्म भरकर मतदाता सूची में नाम चढ़ाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में एक बांग्लादेशी युवक नादिम को गिरफ्तार किया। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया।
जानकारी के अनुसार, डानकुनी नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड के माथुरडांगी क्षेत्र में रहने वाले मौसिन खान की मृत्यु वर्ष 2015 में हो गई थी। आरोप है कि बांग्लादेशी युवक नादिम ने मौसिन खान के नाम पर एनुमरेशन फॉर्म भरकर जमा किया और उसी फॉर्म पर अपनी तस्वीर लगाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की कोशिश की।
मृत मौसिन के बड़े भाई मोइदुल खान को जब इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली तो उन्होंने स्थानीय लोगों को बताया। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृत व्यक्ति के परिजन और पड़ोसियों ने नादिम को पकड़र पुलिस के हवाले कर दिया।
नादिम का दावा है कि वह पिछले 15 वर्षों से डानकुनी में रह रहा है। उसने कहा कि उसने चार हजार रुपये देकर यहां वोटर कार्ड बनवाया था। वर्तमान में चल रही एसआईआर प्रक्रिया के दौरान उसने मृत मौसिन खान का एनुमरेशन फॉर्म भी पैसों के बदले हासिल किया और उसे अपने फोटो के साथ जमा कर दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पैसे लेकर मृत लोगों के एनुमरेशन फॉर्म आसानी से बेचे जा रहे हैं और इसी रास्ते कई बांग्लादेशी नागरिक मतदाता सूची में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही डानकुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नादिम को गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस यह जांच कर रही है कि नादिम किस तरह मृत व्यक्ति के दस्तावेजों का उपयोग कर फर्जी मतदाता पहचान बनाने की कोशिश कर रहा था और इस पूरे रैकेट में और कौन-कौन शामिल है।
इस घटना के सामने आते ही राज्य में एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठ और फर्जी वोटर बनाने को लेकर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



