बैंक लोन कराने के नाम पर ग्रामीण से हड़पे 5.5 लाख रुपये , जांच शुरू
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

शेष धनराशि बैंक से साठगांठ कर दूसरे खाते में ट्रांसफर करा दी
मुरादाबाद, 19 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक ग्रामीण ने बुधवार को दी तहरीर में बताया कि कुछ दलालों ने बैंक से लोन कराने के नाम पर धोखाधड़ी से साढ़े पांच लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अपने हड़पे गये रुपये वापस दिलाने की मांग की है। वहीं पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि मामले में जांच कराई जा रही हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
गांव गोपीवाला निवासी बजरुदीन का कहना है कि वह दरी चादर बेचने का काम करता है। उसे काम के लिए पैसों की जरूरत थी तो वह फरवरी 2024 में ठाकुरद्वारा नगर के एक बैंक में पहुंचा, वहां उसने लोन के लिए बात की लेकिन बैंक प्रबंधक ने उसके कागजातों में कमी बता कर उसे लोन करने से मना कर दिया।
आरोप है कि तभी नगर के तीन युवक उसे मिले, उन्होंने अपने को बैंक का दलाल बताया और कहा कि वह उसका लोन करवा सकते हैं। यह कहकर उन्होंने उसे लोन से संबंधित कागजात लिए और उसे चार लाख का लोन होने की जानकारी देकर धनराशि उसके खाते में ट्रांसफर करा दी। वह किसी कारण से बैंक लोन की किस्त नहीं जमा कर सका तो उसके पास तहसील के संग्रह विभाग से 14 लाख की आरसी वसूली के लिए जारी की गई। उसे आरसी का नोटिस मिलने पर उसने तहसील में जाकर इसकी छानबीन की तो पता चला कि उसके नाम से 14.5 लाख का बैंक लोन है और शेष धनराशि ब्याज की है। इस पर बदरुद्दीन हैरत में पड़ गया, उसने बैंक में जाकर इसके बारे में पूछताछ की लोन करने वाले दलालों से भी बातचीत की।
बाद में पता चला कि उसके नाम से नाम पर साढ़े नौ लाख का लोन किया गया था। जिसमें से चार लाख रुपये उसके खाते में डाले गए और शेष धनराशि को दलालों ने बैंक से सांठगांठ कर किसी फर्म के नाम खाते में ट्रांसफर करा लिए। उसने दलालों पर धोखाधड़ी करने और साढ़े पांच लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इसमें बैंक प्रबंधक के भी शामिल होने के आशंका जताई है।
पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अपने रुपये दिलाने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल