बुंडेसलीगा : हैरी केन की हैट्रिक की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने स्टबोर्न ऑग्सबर्ग को 3-0 से हराया

बर्लिन, 23 नवंबर (हि.स.)। हैरी केन की हैट्रिक की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने शुक्रवार रात बुंडेसलीगा के 11वें दौर के पहले मैच में स्टबोर्न ऑग्सबर्ग पर 3-0 से जीत दर्ज की।

बायर्न ने मैच में आक्रामकर शुरुआत की और 13वें मिनट में वह गोल के काफी करीब पहुंच गया था, लेकिन लियोन गोरेत्जका का एक बेहतरीन शॉट गोल पोस्ट के बगल से निकल गया, जबकि पांच मिनट बाद जोशुआ किमिच ने नजदीक से प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी सफलता नहीं मिली।

ऑग्सबर्ग का डिफेंस काफी अच्छा रहा और उन्होंने बायर्न के कई मौकों को असफल किया। गोलकीपर नेडिल्को लाब्रोविक ने 27वें मिनट में हैरी केन और जमाल मुसियाला के लगातार प्रयासों को विफल किया।

मध्यांतर तक दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रहीं। मैच के 63वें मिनट में मैड्स पेडरसन को हैंडबॉल के लिए दंडित किया गया और केन ने पेनल्टी को गोल में बदलकर बायर्न को 1-0 से आगे कर दिया।

मेहमान टीम ने एक बार फिर बायर्न को अपनी बढ़त बढ़ाने में मदद की, जब केवन श्लोटरबेक को खेल के अंतिम क्षणों में केन को क्षेत्र में गिराने के बाद लाल कार्ड दिखाकर मैदान के बाहर भेज दिया गया। केन ने फिर से अपना संयम बनाए रखा और बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। बायर्न ने इसके बाद अपने संख्यात्मक लाभ का पूरा फायदा उठाया और अपनी बढ़त को तीन गुना कर दिया, जब केन ने गोरेत्ज़का के सटीक क्रॉस को नियंत्रित किया और गोल कर मैच में अपनी हैट्रिक पूरी की।

इस परिणाम से बायर्न की बढ़त तालिका में शीर्ष पर आठ अंकों तक बढ़ गई, जबकि ऑग्सबर्ग 13वें स्थान पर बना हुआ है।

मैच के बाद बायर्न के कोच विंसेंट कोम्पानी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। हमारे पास बहुत सारे मौके थे। अंत में, यह हैरी केन की खासियत थी। वह पहले हाफ में कई बार गोल करने के करीब पहुंच गया था। 15 मिनट में तीन गोल निश्चित रूप से शानदार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर