रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भुविक चौहान ने जीता सिल्वर मेडल

हरिद्वार, 4 मई (हि.स.)। ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर जी माउंट लिट्रा स्कूल अलीपुर बहादराबाद के कक्षा 1 के छात्र भुविक चौहान ने धर्मनगरी हरिद्वार का नाम रोशन किया है। रविवार को देहरादून में परेड ग्राउंड में आयोजित की गयी 26वीं ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप की अंडर 6 वर्ग प्रतिस्पर्धा में बहादराबाद के रोहालकी किशनपुर निवासी भुविक चौहान ने सिल्वर मेडल जीता। भुविक की जीत से जहां परिवारजनों और जी माउंट लिट्रा स्कूल प्रबंधन ने भी भुविक चौहान को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर