बेतिया मे सजा आकर्षक छठ घाट, बना श्रद्धा और सौंदर्य का संगम

बेतिया, 25 अक्टूबर (हि.स.) लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर इस बार सिसवनिया पंचायत के बिशनपुरवा गाँव में एक भव्य और आधुनिक छठ घाट का निर्माण कर श्रद्धालुओं के लिए नई सौगात दी गई है। एनएच-727 बगहा मार्ग के किनारे स्थित यह घाट अब पूरे इलाके में धार्मिक और पर्यटन दोनों दृष्टि से चर्चा का विषय बन गया है।

पंचायत के मुखिया कन्हैया प्रसाद ने बताया कि लगभग 32 लाख की लागत से षष्ठम एवं 15वीं वित्त आयोग के तहत इस घाट का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह घाट गाँव की पहचान को नई ऊँचाइयों तक ले गया है और यहाँ की सुंदरता अब लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

घाट परिसर में रंगीन लाइटिंग, आकर्षक वाटर फाउंटेन, और सुंदर सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेंच, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था और हरियाली से घिरा पार्क भी बनाया गया है। शाम के समय झिलमिलाती रोशनी में यह घाट किसी आधुनिक पर्यटन स्थल जैसा नजारा पेश करता है।

स्थानीय लोगों ने मुखिया कन्हैया प्रसाद और पंचायत प्रतिनिधियों की सराहना करते हुए कहा कि घाट के बनने से व्रतियों को पूजा-अर्चना में सुविधा मिलेगी और यह स्थान अब स्थानीय पर्यटन का केंद्र बन गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर