बिहार विधानसभा चुनाव: विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित
- Admin Admin
- Jun 02, 2025
कटिहार, 02 जून (हि.स.)। आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन-सह-जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, अर्धसैनिक बलों के आवासन हेतु स्थल चयन आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने उप-निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रकार की कार्यक्रम और मूलभूत सुविधाएं समय पर सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



