प्रतापगढ़ में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

प्रतापगढ़, 11 फरवरी (हि. स.)। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को भोर में मोटरसाइकिल सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते युवक की मौके पर मौत हो गई। सड़क पर जा रहे लोगों ने खून से लथपथ युवक के संबंध में जानकारी कोतवाली लालगंज में दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के परिजनों को जैसे घटना की जानकारी हुई सभी रोते बिलखते कोतवाली पहुंचे।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र देवपुर गांव निवासी राहुल कुमार दुबे (25) पुत्र संगमलाल सोमवार को कहीं वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था जहां से वापस घर लौट रहा था। घर वापस आते समय रास्ते में लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे हरिकिशुन गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर गिर गया। ट्रक सड़क के किनारे गड्ढे में फंस गई।

चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। खून से लथपथ युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी

   

सम्बंधित खबर