उर्मिला सनावर प्रकरण में पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को भाजपा का नोटिस

हरिद्वार, 23 जून (हि.स.)। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के साथ चल रहे विवादित प्रकरण में बीते दिनों सनावर को पत्नी स्वीकारने के बाद राहत भले ही मिल गई हो। लेकिन पार्टी की ओर से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में पार्टी की छवि को सार्वजनिक रूप से धूमिल करने का आरोप लगाते हुए उन्हें सात दिन के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है। नोटिस पर सुरेश राठौर ने कहा कि फिलहाल वे अपना पक्ष पार्टी फोरम पर रखेंगे न कि मीडिया के सामने। विदित हो कि अभिनेत्री उर्मिला सनावर मामले में सोशल मीडिया पर सुरेश राठौर को बहुत ट्रोल किया गया था। कई महीनों तक सोसल मीडिया के साथ अदालत में चले इस प्रकरण का पटाक्षेप सुरेश राठौर के उर्मिला को अपनाने के बाद समाप्त हुआ। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी संगठन से नोटिस आने के बाद उनकी राजनीतिक मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर