बेहाल सड़कों और जलजमाव के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, सॉल्टलेक में पुलिस से झड़प

कोलकाता, 2 अगस्त (हि.स.) ।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सॉल्टलेक इलाके में सड़क की खराब हालत और जलजमाव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई ने जोरदार प्रदर्शन किया। शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पड़े गड्ढों को सफेद कपड़े और माला से ढककर प्रशासन के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध जताया।

यह विरोध प्रदर्शन सॉल्टलेक हार्ट क्लिनिक के पास हुआ, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई। जब पुलिस स्थिति संभालने पहुंची तो कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प हो गई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इलाके में सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, नालों की सफाई नहीं हो रही है और थोड़ी बारिश में ही सड़कों पर पानी भर जा रहा है। इसके बावजूद नगर प्रशासन चुप बैठा है। उन्होंने कहा, सेवाएं नहीं मिल रहीं, और अगर विरोध करें तो पुलिस हमें हटा देती है। यह तानाशाही है।

वहीं, बिधाननगर नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि बारिश से पहले ही सड़क मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया था और नाले की सफाई भी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और मौसमी अक्षम रेखा के कारण कोलकाता सहित राज्य के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले भी बीजेपी कार्यकर्ता सॉल्टलेक के ईसी और एफडी ब्लॉक में जमा पानी में तैरकर प्रदर्शन कर चुके हैं। हाल ही में नदिया के चाकदह में बीजेपी विधायक बंकिम हाजरा ने पानी में तैरकर विरोध जताया था, जिसे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 'राजनीतिक नाटक' करार दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय

   

सम्बंधित खबर