नर्सिंग होम में लटका मिला नर्स का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप
- Admin Admin
- Aug 14, 2025
हुगली, 14 अगस्त (हि. स.)। हुगली जिला पुलिस (ग्रामीण) के सिंगुर थाना अंतर्गत बोराई तेमाथा इलाके में स्थित शिवम सेवासदन नर्सिंग होम के चौथे तल्ले पर स्थित एक कमरे से बुधवार देर रात एक नर्स का फंदे से लटका शव बरामद हुआ। परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद उनके बेटी की हत्या की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत युवती नंदीग्राम के रायनगर की रहने वाली थी। उसने पिछले साल बेंगलुरु से नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की थी। उसने जेएनएम की परीक्षा दी थी। अनुभव हासिल करने के लिए, उसने सिंगूर के बोराई तेमाथा इलाके में स्थित शिवम सेवासदन नर्सिंग होम में हाल ही में प्रशिक्षित नर्स के रूप में नौकरी शुरू की।
परिजनों ने यह भी कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। उनका सवाल है कि पुलिस ने उनके पहुंचने से पहले ही शव क्यों उठा लिया?
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेर कर और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



