
पूर्वी चंपारण,09 अगस्त (हि.स.)।
इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 71वीं वाहिनीं बरहरवा कैंप में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी बहनों व बच्चियों ने शनिवार को एसएसबी जवानों के कलाई पर राखी बांधी तथा मुंह मीठा कराकर बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।
बरहरवा में इंस्पेक्टर भेरजी सोडा की अध्यक्षता में रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बालगंगा सेवा केंद्र मोतिहारी से आई ब्रह्माकुमारी निशा दीदी को एसएसबी के अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उसके बाद देवंती दीप दीदी व ममता दीदी ने तिलक लगा व रक्षासूत्र बांधकर जवानों को मिठाई खिलाई।
उन्होंने रक्षाबंधन के अध्यात्मिक रहस्य को भी समझाया तथा अपने कर्मक्षेत्र में ईमानदारी व पवित्रता से कार्य करते हुए सदा स्वयं के साथ देश को भी उन्नति के पथ पर ले जाने की शुभकामना दी।
बताया कि राखी का यह पावन पर्व सभी भाई व बहनों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है। एसएसबी के अधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर ब्रह्मकुमारी बहनों को सम्मानित किया। इस मौके पर बरहरवा सशस्त्र सीमा बल के सभी जवान मौजुद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार



