दक्षिण 24 परगना में हथियारों का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
बजबज, 18 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज क्षेत्र में पुलिस ने रविवार देर रात की गई विशेष नाका चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कई अवैध आग्नेयास्त्र जब्त किए। पकड़े गए आरोपित की पहचान मौनफ पार्से उर्फ़ बाबू के रूप में हुई है, जो मूलतः बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है और काम के सिलसिले में लंबे समय से बजबज में रह रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में हाल ही में हुए धमाके के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था और नाका चेकिंग सख्त कर दी गई है। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों के साथ कोई गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर बजबज थाना क्षेत्र में रातभर नाका चेकिंग चलायी गई। तलाशी के दौरान एक नौ एमएम पिस्तौल, दो वन-शटर बंदूकें और कई राउंड कारतूस बरामद किए गए।
डायमंड हार्बर पुलिस जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिथुन कुमार दे ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही अभियान चलाया गया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अदालत में पेश किया जाएगा तथा पुलिस हिरासत में लेकर आगे पूछताछ की जाएगी।
पुलिस यह जांच कर रही है कि हथियार कहां से आए, किसके पास पहुंचाने थे और आरोपित कब से इस नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। क्या वह सिर्फ सप्लायर के तौर पर काम कर रहा था या किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है, इसकी भी जांच जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



