बिल्डर के बेटे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Sep 29, 2025
बिलासपुर, 29 सितंबर (हि.स.)। छ्त्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में राजकिशोर नगर स्टेट बैंक के पास रहने वाले एक बिल्डर के बेटे ने बंदूक से गाेली मार कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिल्डर चित्र सेन के पुत्र संस्कार सिंह ने आज सोमवार सुबह घर में रखे बंदूक से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बिल्डर के बेटे के सुसाइड की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। संस्कार सिंह पिछले दो साल से मेडिकल में प्रवेश के लिए कोचिंग कर रहा था। आज ही वह भोपाल जाने वाला था। इससे करीब घंटा भर पहले ही यह घटना हो गई।
सरकंडा टीआई नीलेश पांडे ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है, परिजनों के बयान लिए जा रहे है कि आखिर संस्कार ने यह आत्मघाती कदम क्यों और किस वजह से उठाया। पाेस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल



