सड़क से फिसलकर एक चट्टान के किनारे से कुछ इंच की दूरी पर रुकी बस, 40 यात्री बाल-बाल बचे

राजौरी, 2 अगस्त (हि.स.)। शनिवार सुबह कम से कम 40 यात्री चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गए जब गंभीर मुगलान इलाके से राजौरी जाते समय उनकी बस सड़क से फिसलकर एक चट्टान के किनारे से कुछ इंच की दूरी पर रुक गई।

बताया जा रहा है कि नियमित रूट पर जा रही बस ने नियंत्रण खो दिया और 300 फुट गहरी नदी की खाई के पास खतरनाक तरीके से मुड़ गई जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के सिलसिले में इलाके पर नियंत्रण रखने के लिए पास में तैनात गंभीर कैंप (रोमियो फोर्स) से भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के जवान तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए घटनास्थल पर पहुँचे।

सेना के जवानों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और लगभग बारह यात्रियों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया, जिन्हें मामूली चोटें और खरोंचें आई थीं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर