रांची, 25 नवंबर (हि.स.)। हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) की ओर से 26 नवम्बर को एचईसी मुख्यालय के समक्ष श्रम संहिता अधिसूचना के विरोध सभा–सह–प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी युनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने सभी एचईसी मजदूर और अन्य श्रमिक संगठन इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
सिंह ने कहा कि नई श्रम संहिताओं से मजदूरों को कई तरह का नुकसान है। इसमें स्थायी नौकरी को खत्म करने, कारखाना बंद करने और छंटनी को आसान बनाने, हड़ताल पर भारी रोक लगाने, बोनस व्यवस्था में बदलाव करने, मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था को पंगु बनाने, ठेका प्रथा को और बढ़ावा देने सहित अन्य श्रमिक विरोधी बातों का जिक्र है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



