देशभक्त तरुणराम फूकन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने किया उनके योगदान का स्मरण

गुवाहाटी, 28 जुलाई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को 'देशभक्ति दिवस' के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी और असम के राष्ट्रनायक तरुणराम फूकन को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि फूकन ने असम के राष्ट्रीय जीवन में असाधारण योगदान दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, निःस्वार्थ देशप्रेम से ओत-प्रोत फूकन भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से शामिल रहे। अपने कर्मों के माध्यम से उन्होंने असमिया समाज के प्रति गहरा प्रेम और जिम्मेदारी का परिचय दिया। उनके महान आदर्श और कार्यों की चर्चा प्रत्येक पीढ़ी के बीच होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे तरुणराम फूकन जैसे देशभक्तों से प्रेरणा लें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर